राहुल पासवान, एएनएम न्यूज़, आसनसोल : कुल्टी बोरो के वार्ड 67 स्थित बराकर आरा डंगाल मदरसा रोड मुश्लिम बहुल छेत्र में अचानक धशान की घटना से मची अफरातफरी। एक साथ पाच घरों में दरारें पड़ी जिसमे दो घरों को अधिक नुकसान हुआ। इस घटना में किसी के भी आहत होने की सूचना नही है। एमडी तश्लिम के घर को ज्यादा नुकसान पहुचा है। जिसके घर मे दस फ़ीट के आसपास जमीन धशान हुइ जिसमे उसके 22 वर्षीय युवक भी फसा। स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकाला गया। घटना की खबर पाकर बराकर पुलिस प्रभारी रबिन्द्र दालुई मौके पर पहुच जायज़ा लिया। इस घटना से लोगो मे भारी दहसत है।