टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, पांडवेश्वर : अब पांडवेश्वर मे विधायक जितेन्द्र तिवारी के खिलाफ पांडवेश्वर नागरिक मंच द्वारा पोस्टर लगाये गये। विदित हो कि अपनी ही पार्टी के खिलाफ आवाज उठाकर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन और पांडवेश्वर के विधायक जितेन्द्र तिवारी अपने ही दल मे हाशिये पर चले गये थे। कोलकाता के कई कद्दावर तृणमूल नेताओ ने उनको समझाया था। मगर फिर से वही कहानी दोहराई गयी। दीदी को दुखी करने के लिए क्षमा याचना कर उन्होंने फिर से पार्टी की जिम्मेदारी उठाने की मंशा जाहिर की थी। इसके बाद ही तृणमूल भवन से लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उनको एक मंच पर भी देखा गया था। वह धीरे धीरे फिर से पार्टी मे पहली पंक्ति की तरफ बढ़ रहे थे। मगर तभी एक और बाधा आ गयी। इस बात खुद उनके विधानसभा क्षेत्र मे ही उनके खिलाफ पोस्टर लगाये गये हैं। पांडवेश्वर नागरिक मंच द्वारा लगाये गये पोस्टरो मे बड़े बड़े अक्षरो मे लिखा है कोयला चोर जितेन्द्र तिवारी दुर हटो। विधायक को नही मानते है नही मानेंगे जिससे इलाके मे सनसनी फैल गई है। पांडवेश्वर स्टेशन बाजार से लेकर पुरे इलाके मे पोस्टर लगाये गये हैं। रात के अंधेरे मे किसने यह पोस्टर लगाया है इसे लेकर चर्चायो का बाजार गर्म है। दुसरी तरफ राजनीति के जानकारो का कहना है कि पार्टी के खिलाफ जबान खोलने के कारण पुरे इलाके मे उनकी खिलाफत की जा रही थ। पोस्टर लगाने के साथ साथ उनके विधायक कार्यालय को कब्जा तक कर लिया गया था। उनके खिलाफ यह हालिया पोस्टर लगाना भी तृणमूल की अंदरूनी गुटबाजी का ही नतीजा समझा जा रहा है।