राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के तत्वाधान मंगलवार को सालानपुर ब्लाक तृणमूल अल्पसंख्यक सेल की अगुवाई में कल्याणेश्वरी स्थित एक निजी सभागार में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुख्यरूप से पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल अल्पसंख्यक अध्यक्ष सैयद अफ़रोज एवं सालानपुर ब्लाक तृणमूल अल्पसंख्यक अध्यक्ष बुढा खान की अगुवाई में कार्यकारिणी कमिटी का गठन किया गया, आयोजन में मुख्य रूप से सालानपुर ब्लाक अंतर्गत 11 पंचायत के मुस्लिम, क्रिस्चन, एवं सिख समाज के लोगों ने भाग लिया। सालानपुर ब्लाक तृणमूल अल्पसंख्यक अध्यक्ष बुढा खान ने कहा अल्पसंखयक हो या बहुसंख्यक दीदी ने सभी को बराबर का सम्मान दिया है। सालानपुर से बाराबनी सम्पूर्ण विधानसभा में विधायक बिधान उपाध्याय के नेतृत्व में शांति और धार्मिक सोहार्द का माहौल रहा है। दीदी की सरकार में किसी भी प्रकार की भेद भाव नहीं है। मौके पर भोला मंडल, आलम अंसारी, बसीर अंसारी, सोफी कमाल, तारा खान, सम्शुओल अंसारी, मो० बबलू समेत भारी संख्या में अल्पसंख्यक तृणमूल नेता उपस्थित थे।