गोरमारा में छह दिवसीय स्व अमृत महतो क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
पोटसो बनाम करमाटांड के बीच खेले गए उद्घाटन मैच में करमाटांड की टीम बनी विजेता
नावाडीह प्रखंड के पोटसो पंचायत अंतर्गत गोरमारा ग्राउंड में मां भवानी स्पोर्टिंग क्लब गोरमारा की ओर से छह दिवसीय स्व अमृत महतो नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुरुआत की गई । उद्घाटन आजसू के केन्द्रीय सचिव सह डुमरी प्रमुख यशोदा देवी, आजसू प्रखंड अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो, उपाध्यक्ष जगरनाथ महतो ने संयुक्त रुप से खिलाड़ियों से परिचय लेने के बाद फीता काटकर किया । जबकि डुमरी प्रमुख यशोदा देवी की ओर से बल्लेबाजी कर खेल का शुभारंभ कराया । उद्घाटन मैच पोटसो बनाम करमाटांंड की टीम के बीच खेला गया ।