टोनी आलम, एएनएम, न्यूज़, रानीगंज: पहली फरवरी से शिल्पांचल के विभिन्न इलाकों में ट्रेड लाइसेंस शिविर लगाया जा रहा है। जो कि अगले दो हफ्तों तक चलेगा। इन शिविरों का आयोजन आसनसोल नगर निगम और विभिन्न चेंबरो के साझा सहयोग से किया जा रहा है। मंगलवार को आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया ने रानीगंज चेंबर आफ कामर्स भवन मे चल रहे शिविर का जायजा लिया। इस संदर्भ मे नितिन सिंघानिया ने कहा कि शिल्पांचल के व्यापारीयो की सुविधा के लिए ट्रेड लाइसेंस बनाने और नवीनीकरण की प्रक्रिया को काफी सरल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि शिल्पांचल के कई चेंबरो के सहयोग से यह काम किया जा रहा है। रानीगंज चेंबर की तरफ से कीए जा रहे कार्यो पर उन्होंने संतोंष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने व्यापारीयो को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनके जल्द समाधान का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष संदीप भलोटीया आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया चेंबर सचिव उज्जवल मंडल सहित चेंबर के तमाम सदस्य मौजूद थे। चेंबर की तरफ से नितिन सिंघानिया को शॉल ओढाकर और फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया ।