टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : सोमवार की दोपहर दुर्गापुर के बेनाचट्टि के नतुन पल्ली के नीकट रुईदास पाड़ा मे मंदिर निर्माण को लेकर क्लब के ही दो गुटो मे संघर्ष देखा गया। जिसमे मृत्युंजय बागदि नामक एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। उनको दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुरी घटना मे राजनीति का रंग लग गया है। तृणमूल और भाजपा समर्थक संघर्ष में संलिप्त रहे। घटना से इलाके मे सनसनी फैल गई। घटना की खबर पाकर पुलिस की विशाल टीम मौके पर पहुंच गई। स्थिति की नजाकत को देखते हुए इलाके मे पुलिस बल की तैनाती की गई है। क्लब के सचिव अमित बैनर्जी ने कहा कि कुछ दिनों पहले एक हनुमान की मौत हो गयी थी। क्लब के कुछ युवको ने उस हनुमान को क्लब के पास जमीन मे गाड़ दिया था और वहां एक मंदिर बनाने की कवायद मे जुट गए। पहले तो क्लब की तरफ से आपत्ति जताई गयी थी मगर बाद में दोनों पक्षों के बीच बातचीत से सहमति बनी। मगर कुछ लोगों ने फैसले को ना मानकर जबरदस्ती क्लब की जमीन हडपकर मंदिर बनाना चाह रहे थे। अमित बैनर्जी ने आरोप लगाया कि बाहरी लोगों ने आकर क्लब मे तोड़फोड़ की। दुसरी तरफ भाजपा का आरोप है कि तृणमूल मंदिर बनाने मे बाधा उत्पन्न कर रही है। हालांकि इस विषय मे स्थानीय तृणमूल नेताओ का कहना है कि सब चाहते है कि यहां मंदिर बने लेकिन मंदिर को सुरक्षित रखने और उसकी पवित्रता बनाये रखने के लिए दीवार बनाने और एक नया दरवाज़ा लगाने का प्रस्ताव दिया गया था। मगर वह कुछ भी सुनने को राजी नही थे और उन्होंने बाहरी लोगों को लाकर हंगामा मचाया।