बबलू कुमार
बोकारो/कसमार। सोमवार को नव प्राथमिक विद्यालय जेहरा करमाली टोला चंडीपुर में पारा शिक्षक बाबुचंद महतो की सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को स्कूल परिसर में विदाई समारोह किया गया।
श्री महतो ने कहा की बच्चों को अच्छी शिक्षा देना और संस्कारित बनाने का कार्य शिक्षक का होता है। इसलिए प्रत्येक शिक्षक को अपना कार्य पूरी इमानदारी और लगन के साथ करना चाहिए। क्योंकि राष्ट्र के निर्माण में बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और इन बच्चों को इस लायक बनाने का कार्य शिक्षक ही करते है। इस दौरान मधुकरपुर पंचायत के पुर्व मुखिया वीणा कुमारी सहित सभी शिक्षकों ने श्री महतो को शॉल देकर उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। मौके पर छोटू प्रसाद महतो, कपिलदेव महतो, महेश्वर महतो, कृष्णा कुमार, सुखदेव महतो, सीआरसी- सरोज राय, सीआरसी- मधुसूदन झा, रमजान अंसारी, गणेश महतो, हीरालाल महतो, रामचंद्र महतो, विनोद रविदास, बाबू चंद साव, सुधीर महतो, शंकर स्वर्णकर एवं वार्ड सदस्य- अखिलेश्वर महतो उपस्थित रहे।