टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : आज भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद मे केंद्रीय बजट पेश किया। इसे लेकर हमारे संवाददाता ने जमुड़िया चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अजय कुमार खेतान से बात की। उन्होंने बजट मे छोटे व्यापारियों के लिए विशेष प्रावधान रखने पर जोर देने की बात कही। अजय खेतान का कहना है कि कोरोना के कारण वैसे भी उद्योग जगत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इस वजह से नौकरी मिलना बेहद मुश्किल हो गया है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार को अपने बजट मे छोटे उद्योगपतियों के लिए विशेष प्रावधान करने की जरुरत है ताकि रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि छोटे उद्योगो को बढ़ावा देने से ही देश का आर्थिक विकास संभव होगा।