स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हावड़ा रैली में स्मृति ईरानी ने मंच से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। ईरानी ने विक्टोरिया मेमोरियल में "जय श्री राम" के नारे लगने से नाराज ममता पर राम का नाम लेकर ही तंज कसा। स्मृति ने कहा कि "ममता दीदी ने भले ही प्रभु राम को त्याग दिया हो, पर बंगाल में राम राज दस्तक दे रहा है।" ईरानी ने आगे कहा, ‘जो दल स्वार्थ के लिए केंद्र से बैर रखता है। जो जय श्री राम के नारे को अपमानित करता है। उस दल में एक मिनट भी कोई राम भक्त नहीं ठहर सकता। बंगाल ने हाल के दिनों में सिर्फ कोरोना को ही नहीं बल्कि अम्फान तूफान को भी सहा। केंद्र सरकार ने इस तूफान की चेतावनी 11 दिन पहले दे दी थी, लेकिन दीदी आपने उसे भी नहीं सुना। जिस भारत की सेना को आप अपमानित करती रहीं, उसी सेना ने यहां लोगों की मदद की।’