स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: किसान नेताओं एक बार फिर से किसान आंदोलन को मजबूत करने में जुट गए है और कई जगहों से किसानों के जत्थे दिल्ली जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो 2 फरवरी को राजधानी की सीमाओं पर किसान संगठनों एवं कृषि मजदूरों का रिकॉर्ड जमावड़ा होगा। इसके साथ कई जगहों पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे है। वहीं, प्रशसान हाई अलर्ट पर है। दिल्ली की सिंघू, गाजीपुर और टीकरी सीमाओं पर तथा इनसे लगे इलाकों में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं।