टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश भाजपा जनसंपर्क अभियान मे जुट गयी है। भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व बारबार बंगाल आ रहा है। बात आसनसोल की करे तो मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार सुबह से ही पश्चिम बंगाल में डेरा दाल रखा है उन्होंने सुबह अंडाल हवाई अड्डे पर उतरकर चाय पे चर्चा की। इसके बाद दुर्गापुर के दफ्तर मे राढ़ बंगाल की बैठक के बाद रानीगंज के कार्यक्रम मे शामिल हुए। शाम को मेनगेट के पास कादा रोड इलाके मे लिट्टि चोखा उत्सव मे शिरकत की।