टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को रानीगंज में एक जनसभा में शिरकत करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव मे बंगाल मे भाजपा की जीत पक्की है, जनता ने मन बना लिया है तृणमूल को उखाड़ फेकने का। उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल में सरकार नाम की चीज़ नहीं नहीं है सरकार माफ़िया चला रहे है। ये माफिया शाम को ममता के परिवार और भतीजे के साथ मिलकर पैसो का हिसाब करते है और भाजपा के कार्यकर्ताओ पर हमले का विचार करते है। रानीगंज विधानसभा भाजपा की तरफ से आयोजित इस सभा में भाजपा नेता लखन घोरोइ, निर्मल कर्मकार, कृष्णेंदु मुख़र्जी, ओम नारायण शर्मा, राजेश मंडल, मदन त्रिवेदी, गोपाल पारिख सहित तमाम स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।