टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : ज्यादातर अन्नदाताओ को पता नही है कि उन्होंने किसको भिक्षा दी। आज भाजपा रानीगंज मंडल चार की तरफ से अंडाल के भादुड़ी गांव मे मुट्ठी भर चावल भिक्षा का कार्यक्रम था। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भादुड़ी गांव के पांच किसान परिवार स्वपन लाएक, निमाई घोषाल, वृंदावन राय, अरुण राय और संजीव राय के घर से एक एक मुट्ठी चावल की भिक्षा ली। लक्ष्मी लाएक ने नरोत्तम मिश्रा को एक मुट्ठी चावल की भिक्षा दी। जब उनसे पुछा गया कि उन्होंने किसे चावल की भिक्षा दी तो उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जे पी नड्डा को उन्होंने भिक्षा दी। किसी ने कहा मोदी तो किसी ने कहा की कृषि मंत्री को। हालांकि भिक्षा देने वाले सभी अपनी समस्याओ के बारे में बताकर खुश दिखे।