टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज: रानीगंज सिटिजनस फॉर्म के सदस्यों ने रानीगंज बोरो कार्यालय के पास शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष राम दुलाल बोस, सचिव रविंदर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष गौतम घटक, अरविंद सिंहानिया, आर पि खेतान, दिनेश चंद्र गुप्ता, विद्युत पांडे सहित तमाम सदस्य उपस्थित थे। उन्होंने रानीगंज को पुनः सब डिविजन बनाए जाने की अपनी मांग उठाई। इनका कहना है कि पश्चिम बर्दवान जिला बनने के बाद रानीगंज से सब डिविजन का ओहदा ले लिया गया था जिससे यहां के लोगों को प्रशासनिक काम काज मे भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने फौरन रानीगंज को पुनः सब डिविजन बनाए जाने की प्रशासन से मांग की। फॉर्म के सदस्यों ने कहा कि रानीगंज एक बेहद महत्वपूर्ण शहर है। मगर पश्चिम बर्दवान जिला बनने के बाद रानीगंज के सव डिविजन का ओहदा खत्म कर दिया गया जिससे उनको हर छोटे बड़े प्रशासनिक कार्य के लिए आसनसोल जाना पड़ रहा है। उनकी मांग थी कि जल्द से जल्द रानीगंज को पुनः सब डिविजन बनाया जाए। गुरुवार के प्रर्दशन के दौरान रानीगंज के हर समाज के लोग मौजूद थे।