टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : आज जमुड़िया के एक नंबर बोरो अन्तर्गत वार्ड नंबर सात इलाके के इकरा बालानपुर और सार्थकपुर गांव मे घर-घर पीने का पानी पंहुचाने के लिए पाईप लाईन बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य अभिजित घटक, पुर्णशशि राय, निवर्तमान पार्षद राखी कर्माकर सहित जल विभाग के तमाम अफसर उपस्थित थे। इस मौके पर अभिजित घटक ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार समाज के हर वर्ग तक बुनियादी सहुलियते पंहुचाना चाहती है। इसी वजह से जमुड़िया विधानसभा के इन गांवो मे भी पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि जमुड़िया मे इतने सालो तक वामफ्रंट की विधायक और आसनसोल मे भाजपा का सांसद होने के बावजूद पिछले करीब 40 सालों तक लोगों को पीने के पानी के लिए टैंकर के भरोसे रहना पड़ता था।