स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम द्वारा लिए गए फैसलों का चेम्बर आफ कामर्स ने स्वागत किया है। चैम्बर के सचिव शंभू नाथ झा ने कहा कि मेरे द्वारा दिया गया नारा " ट्रेड़ लाईसेंस बनाना हुआ आसान " आज नगर निगम के द्वारा आखिर पारित हो ही गई। सभी चेंबर ऑफ कॉमर्स नगर निगम के इस फैसले को स्वागत करते हैं। आज व्यवसायियों को नगर निगम से जो भी राहत मिली है। उसका कारण है 5 जनवरी को नवान्न में मुख्यमंत्री के हाथों दिया हुआ आवेदन पत्र है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री मलय घटक ने नगर निगम में 16 जनवरी को सभी को लेकर एक विशेष बैठक की थी। जिसमें विशेष कर व्यवसायियों को राहत देने की बात की गई थी ।इस पहल के लिये मुख्यमंत्री के साथ साथ मंत्री मलय घटक , चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी एवं आयुक्त नितिन सिंघानिया जी धन्यवाद के पात्र हैं। इसके अलावा अन्य चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने भी नगर निगम के इस फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रशासक बोर्ड और निगमायुक्त को धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने कहा कि चैंबर्स के द्वारा किए गए कई मांगों को नगर निगम ने मान लिया है। आने वाले दिनों में और बाकी समस्याएं भी समाधान हो जाएगी।