एएनएम न्यूज़, डेस्क : कंगना का पहला ट्वीट था, 'स्पष्ट है कि देश में कोई अच्छा बदलाव नहीं होने दिया जाएगा, आतंकवाद देश का भविष्य तय करेगा, न कि सरकार।' दूसरे ट्वीट में कंगना ने दिलजीत को टैग करके लिखा, 'यही तो तुम चाहते थे। ये तुम्हारे चेहरे पर तेज थप्पड़ जैसा नहीं है क्योंकि तुमने जो चाहा वो हुआ।' तीसरा ट्वीट था, 'बॉलीवुड में मौजूद गंदगी साफ होनी चाहिए। ये दीमक भारत की हड्डियों को खा रहे हैं।'