ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा (Tractor Parade Violence) के बाद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हाईलेवल मीटिंग की. इस बैठक में दिल्ली पुलिस कमिश्नर, गृह सचिव और आईबी के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में कानून व्यवस्था की वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई है. इसी दौरान दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करने का फैसला लिया गया. इसके अलावा किसानों के हिंसक प्रदर्शन (Farmers Protest) के बाद गृह मंत्रालय ने एहतियात के तौर पर दिल्ली-एनसीआर के के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने अस्थायी रूप से सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर, मुकरबा चौक और नांगलोई में रात 1.59 बजे तक इंटरनेट सर्विस को निलंबित कर दिया है.