एएनएम न्यूज़, आसनसोल ब्यूरो : ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रेम शंकर मिश्रा कहा कि ईसीएल भारत सरकार एक उपक्रम है। उन्हें विधि के द्वारा प्रदत जो अधिकार दिया गया है। उसके अधिकार और दायित्व को वे अवश्य निभाएंगे। ईसीएल के राह में जो भी बाधा बनेगा। उसे बख्शा नहीं जाएगा।विधि से प्रदत अपनी जिम्मेवारी को निभाते हुए कानूनी कार्यवाही अवश्य किया जाएगा। कंपनी के सुरक्षाकर्मियों पर जो हमला हुआ है। इसको लेकर कंपनी अवश्य कार्यवाही करेगी। वही 22 जनवरी को सूचना मिलने पर जामताड़ा जिला के नौला थाना क्षेत्र के कास्ता में छापामारी करने गई ईसीएल के टीम के नेतृत्वकर्ता महेश कुमार ने बताया कि वहां हमले के दौरान ईसीएल के सुरक्षाकर्मियों से हमलावरों के द्वारा दो मोबाइल और अस्त्र छीन लिया गया था। लेकिन जामताड़ा जिला के नौला थाना प्रभारी ने उन्हें दूरभाष से सूचित किया है कि उनके हथियार और मोबाइल को बरामद कर लिया गया है।