एएनएम न्यूज़, आसनसोल ब्यूरो : कोल इंडिया के सब्सिडरी कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सीएमडी प्रेम शंकर मिश्रा ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर ईसीएल मुख्यालय सकतोड़या में झंडा तोलन किया।इस मौके पर उन्हें सीआईएसएफ एवं ईसीएल के सुरक्षाकर्मियों ने सलामी दी।इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए नया नारा ईसीएल की पहचान बताई। उन्होंने हौसलों की उड़ान ईसीएल की पहचान का नारा दिया। उन्होंने कहा कि ईसीएल संजीवनी योजना के द्वारा नए रोजगार का सृजन करेगा। कोरोना महामारी के दौरान हमें एक नए अवसर पैदा किया है। इससे हमें पुनः गठित करने, रिवाइवल करने का अवसर मिला है। आर्गोंंने ऑर्गेनिक ननऑर्गेनिक सेक्टर में हम उत्पादन कर नए रोजगार सृजन कर सकते हैं। आइए सुनते हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएमडी ने हमारे ए एन एम के संवाददाता को क्या बताया।