टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटि सेंटर में पुर्ण राष्ट्रीय मर्यादा के साथ 72वा गणतंत्र दिवस मनाया गया। दुर्गापुर के महकमा शासक अर्घ्य प्रसुन काजी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही राज्य पुलिस सेंट्रल इंड्रस्टियल फोर्स और रैपिड ऐक्शन फोर्स की सलामी ली। कार्यक्रम मे दुर्गापुर के नैशनल इनस्टिटुट आफ टेक्नोलॉजी राज्य सरकार के वन विभाग दमकल विभाग सहित कुल सात संस्थाओ की तरफ से टैबलो निकाली गई। साथ ही अपराधियों को कैसे दबोचा जाता है उसकी एक झलक दिखाई गई। हालांकि कोरोना के कारण बेहद सीमित आकार मे यह सभी कार्यक्रम किए गए।