एएनएम न्यूज़, डेस्क : कभी डायन कह कर घर-गांव से बाहर निकलने वाली झारखंड की छुटनी देवी को इस बार पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया है। बता दे घर से निकाल दिए जाने के बाद वह चुप नहीं बैठी, बल्कि डायन के नाम पर प्रताड़ित लोगों का सहारा बनीं। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के बीरबाशा गाँव की निवासी 63 वर्षीय छुटनी महतो को डायन बताया गया। न केवल वह इससे बाहर निकली, बल्कि उन्होंने अपने जैसी पीड़ित 70 महिलाओं का एक संगठन बनाया और इस कुप्रथा के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी।