टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: "मेरे धैर्य की परीक्षा ना ली जाए क्योंकि अगर उनके धैर्य का बांध टूट गया कई लोग मुशकिल मे आ जाएंगे" सोमवार को पांडवेश्वर के छोरा मे कंबल वितरण के दौरान अपने पुराने अंदाज़ में लौटते नज़र आये पांडवेश्वर के विधायक जीतेन्द्र तिवारी। उन्होंने कहा कि पांडवेश्वर शांतिपूर्ण क्षेत्र है। यहा बम गोली नही लोग एक दुसरे पर फुल बरसाते है। विधायक ने कहा कि अगर गोली खाने की नौबत आयी तो पहली पंक्ति में वह खड़े रहेंगे। तिवारी ने अपने युवा समर्थको से अपील की कि 26 जनवरी को पांडवेश्वर के विधायक कार्यालय से झंडा फहराने के बाद किसानो के समर्थन मे एक ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। उन्होंने अपने समर्थकों से 27 से 31 जनवरी तक इलाके के दीवारो पर वोट फार तृणमूल कांग्रेस लिखने की अपील की ताकि जैसे विधानसभा चुनावो के प्रत्याशीयो के नामो की घोषणा होता है दीवार लेखन शुरू किया जा सके।