हैदर मालिक, एएनएम न्यूज़, बागपत: दिल्ली में कल होने वाली किसान तिरंगा परेड के लिए भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी रवाना हो गए है। इस दौरान वो किसानों के जत्थे के साथ बागपत से होकर दिल्ली के लिये निकले। जहां नरेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया और कहा कि अब सरकार को अपनी गलती मानते हुए कानून वापस ले लेने चाहिए। अब किसान नही सरकार बतायेगी की क्या करना है ।किसान कानून वापसी तक पीछे नही हटेंगे और दिल्ली में ही डटे रहेंगे। नरेश टिकैत के साथ सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टर सवार किसानों ने भी दिल्ली कुच किया।