राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से पूर्व सोमवार राज्य में शान्ति बनी रहे एंव किसी अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए बंगाल-झारखंड सीमा डीबुडीह चैक पोस्ट पर कुल्टी थाना की चौरंगी फाड़ी पुलिस ने राज्य में प्रवेश करने वाली प्रतेक वाहन की गहनता से जाँच की। पुलिस वाहन के डिकी एंव वाहन के अन्य हिस्सों की तलाशी लेने के बाद ही राज्य में प्रवेश दे रही है। ताकि कोई भी राज्य में किसी भी हथियार या विस्फोटक वस्तुओ के साथ प्रवेश न कर सके। पुलिस ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नाका पोस्ट पर वाहनों की जाँच पड़ताल की जा राही है।