place Current Pin : 822114
Loading...


माकपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मांग

location_on WESTBENGAL access_time 24-Jan-21, 02:31 PM

👁 221 | toll 119



1 1.7 star
Public

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : बेरोजगार युवाओ को नौकरी की मांग पर माकपा के युवा संगठन डि वाई एफ आई के ज्ञापन सौंपने को लेकर जमुड़िया औद्योगिक क्षेत्र विजयनगर इलाके के एक निजी कारखाने गेट के सामने कुछ देर के लिए तनाव पसर गया। डि वाई एफ आई अजय वेस्ट कमिटि के आह्वान पर जमुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न कारखानो मे स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग पर ज्ञापन दिया जा रहा था। मगर आरोप है कि विजयनगर के एक कारखाने के गेट पर उस कारखाने के प्रबंधन की तरफ से उनको रोका गया। कारखाना प्रबंधन के साथ डि वाई एफ आई सदस्यों की बहस शुरू हो गई। वह गेट खोलकर कारखाने मे घुसने की कोशिश करने लगे। बाद मे संगठन के हस्तक्षेप से और कारखाना प्रबंधन के साथ बातचीत के बाद स्थिति शांत हुई। आखिरकार चार लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कारखाने के अंदर जाकर प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। डि वाई एफ आई के अजय वेस्ट कमिटि के सचिव बुद्धदेव रजक ने आरोप लगाया कि उनके इस कार्यक्रम के बारे मे कारखाना प्रबंधन को पहले ही जानकारी दी गई थी इसके बाद भी प्रबंधन ने ज्ञापन लेने से इंकार कर दिया। कारखाने की तरफ से उनको बताया गया कि कारखाने मे कोई भी अधिकारी नही है। बुद्धदेव रजक का आरोप है कि स्थानीय लोगों को कारखाने के प्रदुषण और कचरे के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण इलाके के लोगों को तमाम बीमारिया हो रही हैं। जबकि कारखाना प्रबंधन से स्थानीय युवाओं की नियुक्ति के बारे मे कई बार गुहार लगाई गई है मगर कोई फायदा नहीं हुआ। इनका कहना है कि अगर यहां के कारखानों मे स्थानीय युवाओं को रोजगार नही दिया जाता है तो वह कहां जायेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अगर स्थानीय लोगों को रोजगार नही दिया जाता है तो वह और बड़े पैमाने पर कर आंदोलन करेंगे। संगठन की तरफ से सुपर स्मेलटल लिमिटेड, मान स्टील लिमिटेड, भगवती फैक्टरी, श्यामसेल फैक्टरी, गगन फेरोटैक आदि कारखानों में रोजगार की मांग पर जमुड़िया बस स्टैंड से मोटरसाइकिल रैली कर करीब 60 बाईको मे सवार होकर कारखाना गेट के सामने पंहुचे और पथसभा कर ज्ञापन सौंपा।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play