टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : आज आसनसोल नगर निगम के 91 नंबर वार्ड अन्तर्गत रानीगंज के गीर्जा पाड़ा के ग्लास फैक्ट्री रोड इलाके मे समाज सेवी राजु सिंह के नेतृत्व मे एक मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। सबसे पहले स्वर्गीय जतु सिंह की तस्वीर पर उनके पुत्र राजु सिंह द्वारा माल्यार्पण किया गया। इसके उपरांत नेत्र जांच शिविर में लोगों की जांच करने आए चिकित्सकों को राजु सिंह ने फुलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। बता दे शिविर में 200 लोगों के आंखों की जांच की जाएगी साथ ही आंख की किसी भी बीमारी से जुझ रहे लोगों को विशेषज्ञों द्वारा जरुरी सलाह भी दी जाएगी। इस मौके पर राजु सिंह के अलावा आलोक बोस, प्रकाश राय, बिपिन दास, मानस सिंहा, नवाब जाहिदि, राहुल सिंह, जयंतो दास, गोपाल साव और लाल्टु मुखर्जी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर स्थानीय निवासी लाल्टु मुखर्जी ने कहा कि इससे पहले भी राजु मुखर्जी ने लॉकडाउन के समय भी लोगों की मदद के लिए कई काम किए थे। कड़कड़ाती ठंड मे लोगों को कंबल भी बांटे थे। उन्होंने कहा कि राजु मुखर्जी हमेशा ही जरुरतमंदों की मदद को तत्पर रहते हैं।