एएनएम न्यूज़, आसनसोल ब्यूरो : बंगाल में अवैध कोयला कारोबारियों पर सीबीआई और ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। जिससे काले हिरे की तस्करी करीब करीब बंद है। कोयला किंग लाला पर सीबीआई का चाबुक चलने के बाद, छोटे कोयला तस्कर सक्रिय ही गये है साथ ही लाला के विरोधी गुट झारखंड के जामताड़ा जिला के नाला थाना इलाके में जोर शोर से तस्करी कर रहे है। इन तस्करो का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे कोल् इंडिया के सुरक्षा कर्मियों पर भी हमला करने से पीछे नही हट रहे। बात कुल्टी की करे तो पुरुलिया ज़िले के दुबड़ा निवासी एक कोयला तस्कर गरीबो के नाम पर अपने कुल्टी के गुर्गो के साथ मिलकर कोयले की तस्करी को अंजाम दे रहा है। बता दे कुल्टी के बोडरा ओपन कास्ट माइन से बड़े पैमाने पर कोयला चोरी हो रहा है। सुबह से शाम तक चोरी का कोयला साइकिलों में लादकर आस पास के कारखानों और ईटा भट्टा में पहुचाया जा रहा है, वही साइकल से कोयला ले जा रहे लोगो से कभी प्रशासन के नाम पर तो कभी रसूखदार नेता के नाम पर पैसे ऐंठे जा रहे है। कोयला करबारियो के अंदरूनी सूत्रों की माने तो जला हुआ कोयला जिसे स्थनीय भाषा में (पोड़ा) कोयला कहा जाता है की तस्करी कुल्टी से ज़ोर पकड़ रहा है। अब वक़्त ही बताएगा कि प्रशासन की नज़र इस ओर कब पड़ती है।