place Current Pin : 822114
Loading...


कोयले से काली कमाई करने पर एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

location_on west bangal access_time 24-Jan-21, 12:43 PM

👁 253 | toll 81



1 3.7 star
Public

एएनएम न्यूज़, डेस्क : प्रसाशन चाहे लाख मना कर ले, लेकिन कोयले का अवैध खन व परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसका एक मुख्य उदहारण है की हर दिन दर्जनों वाहन भरकर मुख्य मार्ग से गुजरता है अवैध कोयला। लेकिन पुलिस प्रसाशन कुछ नहीं करता वही इस बार अवैध कोयला लदे वाहन को रिश्वत लेकर वाहन छोड़ने की गाज धनबाद जिले के तेतुलमारी के नवनियुक्त सब इंस्पेक्टर आदर्श कुमार पर गिर गई। दरअसल रात्रि में पेट्रोलिंग के दौरान दारोगा द्वारा रिश्वत लेकर कोयला लोड वाहनों को निकलवाया जाता था। सब इंस्पेक्टर आदर्श कुमार के खिलाफ कोयला लोड वाहनों से रिश्वत लेकर निकलवाने की लगातार शिकायत मिल रही थी। वही जब डीएसपी द्वारा मामले की जांच की गई। जांच में सत्यता पाई गई। जिसके बाद नवनियुक्त सब इंस्पेक्टर आदर्श कुमार को एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने निलंबित कर दिया।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play