एएनएम न्यूज़, डेस्क : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को रांची के एक अस्पताल में इलाज के दौरान तबियत बिगड़ने के बाद शनिवार शाम को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया। बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद को पिछले दो दिनों से सांस लेने में परेशानी हो रही है। शुक्रवार को उन्हें निमोनिया होने का पता चला था। उनकी उम्र को देखते हुए, हमने उन्हें बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों की सलाह पर एम्स-दिल्ली में शिफ्ट करने का फैसला किया है। एयरपोर्ट से एंबुलेंस से उन्हें रात करीब 9:45 बजे एम्स लाया गया। बता दे लालू यादव को पहले से दिल व किडनी की बीमारी है। उनके दिल की बाईपास सर्जरी भी हो चुकी है।