टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : दुर्गापुर मे भाजपा की तरफ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रुप मे मनाया गया। इस मौके पर भाजपा नेता राजु बैनर्जी ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता अनुब्रत मंडल को लेकर दुर्गापुर मे खिलवाड़ करेंगे। अनुब्रत मंडल के गुंडो की चमड़ी उधेड़ ली जाएगी। अगर वोट लुटने आए तो खटिया पर वापस जायेंगे। दरअसल शनिवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर भाजपा की तरफ से राजु बैनर्जी की अगुवाई मे एक बाइक रैली का आयोजन किया गया था। यहीं पत्रकारों के साथ बातचीत के क्रम मे उन्होंने यह सारी बाते कहीं। भाजपा की बाईक रैली दुर्गापुर के चित्रालय मैदान से शुरु होकर मेन अस्पताल सेकेंडरी आशिश मार्केट मेनगेट भिरिंगि पांच माथा मोड़ होकर बांकुड़ा मोड़ स्टेशन बाजार भगत सिंह चंडिदास मार्केट होकर चित्रालय मे जाकर खत्म हुई। राजु बैनर्जी के बयान पर पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अपूर्व मुखर्जी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर भाजपा पराक्रम दिखाएगी तो टी एम सी देशप्रेम दिखाएगी। उन्होंने भाजपा नेतायो को जबान पर काबू रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से राजु बैनर्जी माहौल बिगाड़ रहे हैं।