टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : रानीगंज के राजाबांध के अंतगर्त 89 नम्बर वॉर्ड के पार्टी कार्यालय मे भी शनिवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 125 वी जयंती मनाया गया। रानीगंज तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष इंतेखाब खान नेतृत्व मे आयोजित इस कार्यक्रम मे नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कीया गया साथ ही बच्चों मे चाकलेट और मास्क बांटे गए। इस मौके पर इंतेखाब खान के अलावा पश्चिम बर्दवान के जरनल सेकेटरी अलोक बोस, मैनोरोटी सैल आबताब ज़ाहिदी, मास्टर अबू हैदर सहित तमाम स्थानीय मैनोरोटी सैल कार्यकर्ता उपस्थित थे। इंतेखाब खान ने लोगों को भाईचारगी का संदेश दीया जबकि शहजादा अंसारी ने नेताजी के जीवन से सभीको सीख लेने की नसीहत दिया।