क्या ज्योतिषी बन्ना इतना आसान है ।
हां मैं क्यों बोल रहा हूं कि कुछ दिन पहले का अखबार में डेली टाइम्स में छपा है कि अच्छे बिजनेसमैन डॉक्टर मैनेजर कई ऐसे ही कई प्रकार के इंजीनियर अपनी जमी जमाई नौकरी छोड़ कर के ज्योतिष के क्षेत्र में आना ऐ सहयोग की बात नहीं है परंतु यह दुख भी होती है क्योंकि कंप्यूटर में सिस्टम में कई प्रकार के सॉफ्टवेयर प्रकाशित हुए हैं और उसको उसी को देख कर के उसी के अनुसार के लोग लोगों की जन्म कुंडली निर्माण करते हैं और फलादेश करते हैं कि जो यह एक गुमराह करने का मामला है लोगों को ज्योतिष के ऊपर से भरोसा उठ इसी तरह से खत्म होते जा रही है भरोसा टूटते जा रही है किसके ऐसी ज्योतिषाचार्य से सावधान रहें और अपने जीवन की अपनी कुंडली की दिखाना चाहते हैं तो अच्छे दोस्त ज्योतिष आचार्यों से चार करके मिले