स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अगले महीन होने वाली लड़की करिश्मा ने डीएम कार्यालय पहुंचकर बताया कि उसकी जल्द शादी होने वाली है लेकिन उसके गांव की सड़क की हालत बदतर हो चुकी है और ऐसे में बारात को गांव के अंदर आने में काफी दिक्कत हो सकती है। होने वाली दुल्हनिया ने डीएम से आग्रह किया कि गांव की सड़क को तुरंत बनवाया जाए। करिश्मा के इस जज्बे की डीएम ने भी तारीफ की और तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित अधिकारी को करिश्मा की शादी से पहले गांव की सड़क बनाने का निर्देश दिया। मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के इगलास तहसील के हस्तपुर गांव का है। करिश्मा जिलाधिकारी के कार्यालय में गुहार लगाया कि 27 फरवरी को उसकी शादी है और सड़क खराब होने की वजह से बारात को गांव तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। करिश्मा के जज्बे की तारीफ करते हुए डीएम चंद्रभूषण सिंह ने डीआरडीओ और संबंधित अधिकारी को बुलाकर उन्हें निर्देश दिया गया है कि तत्काल गांव का मुआयना करें और मनरेगा या किसी भी योजना के जरिए सड़क बनाने का काम शुरू करें। डीएम का आदेश है कि शादी से पहले गांव की सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए।