एएनएम न्यूज़, आसनसोल ब्यूरो: भारत दर्शन तीर्थ योजना के आधार पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने दक्षिण भारत दर्शन यात्रा 31 मार्च से चालू करने का निर्णय लिया है। दक्षिण भारत दर्शन यात्रा क्रमश: 10 रात और 11 दिन का होगा। जिसके अंतर्गत तिरुपति मदुरई, रामेश्वरम, कन्याकुमारी पद्मनाभस्वामी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। उपरोक्त यात्रा दिनांक 31 मार्च को भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन द्वारा मुंगेर से प्रारंभ होकर भागलपुर, दुमका, जसीडीह, आसनसोल, बांकुड़ा होते हुए दक्षिण भारत को जाएगी। उक्त बातें आईआरसीटीसी के उप महाप्रबंधक डॉ क्रांति पी सरकार ने आसनसोल रेलवे स्टेशन पर फ़ूड प्लाजा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि यात्रा का संचालन रेलवे बोर्ड के निर्देश पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा उचित एवं किफायती डर के आधार पर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन का शुल्क सिर्फ 900 रुपया है। 11 दिनों की दर्शन यात्रा का पैकेज 10395 प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। कोरोना महामारी के बाद समाज के लोगों के बीच नकारात्मकता को कम किया जा सके। इसके लिए रेलवे द्वारा इस तरह की स्पेशल ट्रेन चलने का प्रयास किया जा रहा है। भारत दर्शन ट्रैन स्पेशल कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत चलाई जाएगी। जिसमें यात्रियों को निम्नलिखित अतिरिक्त सुविधा दी जाएगी। इस पैकेज के अंतर्गत यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा, धर्मशाला में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन की व्यवस्था एवं नॉन एसी बसों द्वारा दार्शनिक स्थलों का भ्रमण यात्रा बीमा इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है। सभी कोच एवं पैंट्री कार का समय समय पर सैनिटाइजेशन किया जाएगा।