राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल से बारबानी भुइया समाज उत्थान समिति की तरफ से कड़ाके के ठण्ड से ज़रूरतमंदो को निजाद दिलानी के लिए कम्बल वितरण किया गया। भुइया समाज उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष सिन्टू कुमार भुईया ने भनोडा कोलियरी, बराबानी एंव चरणपुर में बृद्धा, विधवा एवं विकलांगो में कम्बल वितरण किया जिससे उनके चहरे पर मुस्कान दिखी। इस दौरान पवन भुईया , भोला भुईया, कारू भुईया, उमेश नोनिया, जगदीश रजक, हरी प्रसाद उपस्थित रहे।