राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: सालानपुर ईसीएल एरिया सुरक्षा विभाग एंव सीआईएसएफ संयुक्त रूप से सालानपुर ईसीएल क्षेत्र के बनजेमहारी के भग्राम गाँव में छापेमारी कर 10 टन अवैध कोयले जब्त किया गया। बता दे की बुधवार तड़के सुबह डाबर कोलियरी से कोयला लाद कर बनजेमिहरी साइडिंग जा रही दो डम्फर को अपने मार्ग को छोड़ दूसरे मार्ग से जा रही थी जिसे ईसीएल एरिया सुरक्षा विभाग एंव सीआईएसएफ संयुक्त रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग 2 से पकड़ कर सालानपुर थाना के हवाले किया गया। दोनो डम्फर में 25 -25 टन कोयला लदा था। आशंका लगाया जा रहा है कि यह दोनों डम्फर के कोयले को अन्य स्थान पर खाली करने जा रहे थे।