एएनएम न्यूज़, डेस्क: गुरुवार रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे डायनामाइट के धमाके से इलाका दहल उठा, मौके पर कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और आसपास के लोगो ने झटके महसूस किया। मामला कर्नाटक के शिवमोगा जिले का है। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर लिखा, ‘शिवमोगा में हुई घटना से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। प्रार्थना करता हूं कि सभी घायल जल्द ठीक हो जाएं। राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।’