● मेडिकेटेड मच्छरदानी का दुरुपयोग होगा ही नहीं क्योंकि मधुकरपुर पंचायत में पहले कभी मच्छरदानी वितरण हुआ ही नहीं- गंगाधर बैठा
बोकारो- बबलु कुमार
कसमार। गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं श्री महतो की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने मधुकरपुर पंचायत सचिवालय में गुरुवार को मलेरिया से बचाव हेतु 2860 मेडिकेटेड मच्छरदानी की संयुक्त रूप से वितरण किया। वितरण समारोह में विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा की मेडिकेटेड मच्छरदानी ग्रामीणों क्षेत्रो के गरीब परिवारों को मलेरिया से बचाव में वरदान साबित होगा। विधायक श्री महतो ने मलेरिया से रोकथाम के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने की बात कही तथा मलेरिया से बचने के प्रति सजग रहने और दूसरों को सजग करने को अपील की। इन्होंने गांव घरों को साफ -सुथरा रखने की अपील की ताकि बढ़ते मच्छर की प्रकोप से बचा जा सके। विधायक श्री महतो ने आम जनों की समस्याओं को सुना तथा उसकी निदान करने को आश्वस्त किया। वही श्री महतो की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने कहा कि इस मच्छरदानी के उपयोग करने से मलेरिया, डेंगू सहित कई बीमारियों से निजात मिल सकती है। लाेग मच्छरदानी का हमेशा प्रयोग करें। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी अविनाश रंजन ने मच्छरदानी के उपयोग के बारे में सभी ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि यह मच्छरदानी पूर्ण रूप से मेडिकेटेड है इसका प्रयोग करने से पहले एक दिन धूप में रहने दे और सुख जाने के बाद ही इसका प्रयोग करें उन्होंने यह भी कहा कि मच्छरदानी का दुरुपयोग किसी प्रकार से ना करें जैसे में मछली पकड़ना, नर्सरी में पौधे उगाना और खरीद बिक्री करना यह पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। मौके पर पंचायत समिति सदस्य गंगाधर बैठा ने कहा कि मच्छरदानी को मछली पकड़ना एवं खरीद बिक्री करना तो दूर की बात है क्योंकि मधुकरपुर पंचायत में पहली बार मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है इसलिए कोई भी ग्रामीण इसका दुरुपयोग नहीं करेंगे क्योंकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह पहली बार वितरण किया जा रहा है मधुकरपुर पंचायत में दिनांक 22/12/2017 को सुबह 11:30 को मच्छरदानी वितरण करना सुनिश्चित किया गया था लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही कहे या तो फिर मच्छरदानी का आवंटित ना होना कहे जिस कारण मच्छरदानी 2017 में वितरण मधुकरपुर पंचायत में होते होते रह गया था और ग्रामीणों को उसका लाभ 2017 में मच्छरदानी का नहीं मिल पाया इसलिए ग्रामीण मच्छरदानी का उपयोग करेंगे ना कि दुरुपयोग करेंगे। मौके पर मुखिया वीणा कुमारी ने सभी ग्रामीणों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मुखिया ने भी मछरदानी के उपयोग के बारे में जानकारी ग्रामीणों को दी । मौके पर उपस्थित युवा समाजसेवी अमरदीप महाराज एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम अविनाश रंजन, अनिल गोराई, प्रवीण, पप्पू कुमार महतो, विकास कुमार साव, विकास चंद्र, अविनाश कुमार, अर्जुन गोराई, खुर्शीद आलम, सावित्री देवी, गायत्री देवी एवं आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, सभी वार्ड सदस्य और जलसहिया उपस्थित रहे।