राहुल तिवारी एएनएम न्यूज़, सालानपुर : सालानपुर थाना अंतर्गत करीब 3 करोड़ की अवैध शराब एंव अवैध शराब बनाने की सामग्री के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी अधीक्षक सुरजीत सरकार के नेतृत्व में गोपनीय सूत्रों के अधार पर गुरूवार तड़के सुबह सालानपुर पुलिस थाना के तीन स्थान धुंदाबाद, मधाइचक एंव एक अन्य स्थान पर की गई छापेमारी में आबकारी विभाग ने लगभग 3 करोड़ की अबैध शराब एंव साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आबकारी अधीक्षक सुरजीत सरकार ने बताया कि इस अवैध शराब के कारोबार से सरकारी राजस्व को लगभग करोड़ो रुपए का नुकशान हुआ है। जब्त की गई अवैध शराब में अन्य राज्यों की शराब सहित कुछ कच्ची शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार चार लोगों से पूछताछ चल रही है, आगे और कई बड़े नामो की आने की आशंका है।