place Current Pin : 822114
Loading...


रानीगंज और पांडवेश्वर में दो विधानसभाओ के भाजपा नेता और कर्मीयो की अहम बैठक

location_on WESTBENGAL access_time 21-Jan-21, 06:54 PM

👁 105 | toll 41



1 3.7 star
Public

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : जैसे जैसे बंगाल विधानसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है इस राज्य के सभी राजनीतिक दलों की सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। तकरीबन हर रोज सभा रैलीयो बैठको का दौर चल पड़ा है। इसी क्रम में आज रानीगंज मंडल एक भाजपा कार्यालय मे रानीगंज और पांडवेश्वर इन दो विधानसभाओ के भाजपा नेता और कर्मीयो की एक अहम बैठक हुई। इस दौरान आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो ने आने वाले विधानसभा चुनाव मे भाजपा की संभावना को लेकर और भाजपा की रणनीति को लेकर पार्टी के नेताओं को संबोधित किया। राजेश मंडल के नेतृत्व मे हुई इस बैठक मे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन, पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण घोरूई, आसनसोल जिला के पर्यवेक्षक सौरभ सिकदार, मदन त्रिवेदी, देव कुमार बोस, अलोक देव पांडेय, गोपाल पारीक सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक के बाद जब बाबुल सुप्रियो पत्रकारों से मुखातिब हुए तो उनसे भाजपा की गुटबाजी को लेकर सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा मे कोई गुटबाजी नही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय कार्यकर्तायो को उनको और अरविंद मेनन को एक साथ पाने का बहुत कम अवसर मिलता है। इसी वजह से जब वह दोनों एकसाथ थे तो कर्मीयो मे सवाल पुछने के लिए होड़ लग गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिस तरह से लोहे के बैरिकैठ रखे गए है उसपर भी उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि उन बैरिकेडो मे लाईट रहनी चाहिए ताकि रात मे वह दिखें और हादसे ना हो। वहीं कोयलांचल के कुछ कुख्यात कोयला माफियायो को भाजपा मे शामिल करवाने पर बाबुल ने कहा कि देश मे कानुन है। अगर किसी पर इलजाम साबित होता है तो कानुन अपना काम करेगा।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play