टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, पांडवेश्वर : गुरुवार को पांडवेश्वर थाने के सुख बाजार इलाके मे ईसीएल के आवास मे स्थानीय लोगों ने आग की लपटे उठती हुए देखी। सौभाग्य से उस वक्त उस घर मे कोई नही था इसी वजह से कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि घटना के कारण इलाके मे आतंक पसर गया। घटनास्थल पर पांडवेश्वर थाने की पुलिस आयी। दमकल को भी खबर दी गई। दमकल के आने से पहले ही स्थानीय लोगों की कोशिश से आग पर काबू पा लिया गया। खदान कर्मी चित्रसेन गड़ रोज की तरह खदान मे ड्यूटी करने गए थे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार वह उस आवास मे अकेले ही रहते थे। गुरुवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट के आसपास उनके आवास से धुआं निकलते देखा गया जिससे स्थानीय लोगों मे आतंक पसर गया। आखिरकार स्थानीय लोगों की कोशिश से आग पर काबू पा लिया गया। लोगों की कोशिशो ने उस ईसीएल कर्मी को बहुत बड़े नुकसान से बचा लिया। घर मे वह या उनका परिवार ना रहने से किसी को कोई क्षति नही हुई।