पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़ : पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद भी अवैध कोयला तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार पुलिस द्वारा छापामारी अभियान चलाया जा रहा है लेकिन कोयला चोर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में कालूबथान पुलिस ने छापेमारी कर लगभग 200 बोरी अवैध कोयला को जब्त कर ओपी ले जाया गया।
मामले के समंध में कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा ने कहा गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी की गयी। छापेमारी में लेदाहड़िया के जंगलों से अवैध 200बोरी कोयला और 3 साइकिल जब्त किया गया हैं। जब्त कोयला व साइकिल को ओपी ले जाया गया और मामला दर्ज किया गया है। और अवैध कोयला तस्करी पर छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।