टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। आज जमुड़िया मे राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर मोटर साइकिल और मारुती की टक्कर हो गई जिसमे 3 व्यक्ति घायल हो गए। जमुड़िया के सातग्राम मोड़ पर हुए इस हादसे में मारुती गाड़ी पलट गई। घायलो को गाड़ी से निकालकर इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की खबर पाकर जमुड़िया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे के बाद मारुती गाड़ी और मोटर साइकिल को जमुड़िया थाना ले जाया गया। हादसे के कारण दो नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा।