टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : दुर्गापुर मे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। ट्रेन चालक ने इसके लिए पटरीयो को जिम्मेदार ठहराया। रेलवे के सुत्रो के अनुसार आयरन ओर लेकर एक मालगाड़ी 59 रेक रेलवे के गुडस शेड साइडिंग की तरफ जा रही थी। अचानक देशबंधु कालोनि के पास रेलवे के गुडस साइडिंग के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मरम्मत के लिए एक्सिडेंट रिलिफ ट्रेन घटनास्थल पर पंहुची। हालांकि बार-बार इस तरह की घटनाओं से इलाके के लोगों मे खासी नाराजगी है। हमने इलाके के निवासी नितिश साहा से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसा यहां अक्सर होता है जिससे स्थानीय लोगों मे आतंक पसर गया है। उन्होंने कहा कि घुसिक डांगा का यह मार्ग ही इस कालोनि का एकमात्र मार्ग है। उन्होंने बार-बार इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति के लिए रेलवे प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। इनका आरोप है के आठ से दस बजे तक इस क्षेत्र मे मालगाड़ीयो की नो एंट्री होने के बावजूद मालगाड़ीयो का आवागमन चलता रहता है। अगर इसका विरोध किया जाता है तो उसपर दादागिरी की जाती है। उन्होंने रेलवे प्रशासन से अविलंब इसपर कार्यवाही करने की मांग की।