टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज: रानीगंज थाना के निमचा पुलिस फाड़ी अन्तर्गत जे के नगर लाइन पार एक नंबर धौड़ा स्थित काली मंदिर में हुई चोरी की घटना के एक सप्ताह के भीतर ही पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए चोरी हुई चांदी की मुकुट को बरामद कर लिया एवं घटना को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार भी कर लिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार जे के नगर लाइन पार एक नंबर धौड़ा स्थित काली मंदिर का ताला बीते 15 जनवरी की रात तोड़कर मां काली की चांदी की मुकुट चोर उड़ा ले गए। मंदिर में चोरी की घटना से आस पास के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त था। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने घटना को लेकर निमचा फाड़ी में चोरी का मामला दर्ज करवाया था। निमचा फाड़ी प्रभारी मैनुल हक ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। गुप्त सूचना के आधार पर चोरी करने वाले युवक को धर दबोचा गया एवं उसके निशानदेही पर चोरी का मुकुट बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार युवक ने अपना नाम सूरज पासी बताया है तथा उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। निमचा पुलिस फाड़ी की ओर से बरामद चांदी की मुकुट को मंदिर कमेटी के सदस्यों को सौंप दिया गया। मंदिर कमेटी के प्रमुख गोपाल अहिर ने निमचा फाड़ी के प्रभारी मैनुल हक सहित सभी पुलिस कर्मियों को कमेटी की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने कहा किपुलिस की तत्परता के कारण ही घटना के एक सप्ताह के भीतर ही चोरी हुआ माँ का मुकुट बरामद हो गया तथा चोर भी पकड़ा गया। पुलिस की इस तत्परता को अंचल के सभी लोग सराहना कर रहें हैं ।