टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज: ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस मे रहेंगी या भाजपा मे जाएंगी इस पर सिपिएम के राज्य संपादक सूर्यकांत मिश्रा ने संशय प्रकाश किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले विधानसभा चुनाव मे भवानीपुर और नंदीग्राम से विधानसभा सीटो से लड़ेंगी। सूर्यकांत मिश्रा ने पत्रकारों को जवाब दिया। माकपा नेता राबिन सेन की 26वी पुण्यतिथि के अवसर पर माकपा की जनसभा हुई। इस मौके पर सूर्यकांत मिश्रा रानीगंज के विधायक रुनु दत्ता जमुड़िया की विधायक जहानारा खान पुर्व मंत्री वंश गोपाल चौधरी आदि उपस्थित थे। सूर्यकांत मिश्रा ने केंद्र और राज्य सरकार के श्रम और किसान बिलों की खिलाफत की। उन्होंने केन्द्र सरकार पर पूंजीपतियों के स्वार्थ मे काम करने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी को बेरोजगार युवायो को रोजगार से वंचित करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने भाजपा और तृणमूल पर धर्म के नाम पर समाज को बांटने का आरोप लगाया।