सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के मुरमा मलय डैम के रोड पर काफी गड्ढे बन गए हैं इस कारण गाड़ियां और लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है यह रोड घुटवा दरूआ अधमनिया सहित कई गांव को जोड़ता है वही मलय डेम को दीदार करने पर्यटक भी आते हैं उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना पड़ता है