पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कर्मा मलय नदी पुल को ग्रामीणों द्वारा मरम्मत किया गया है बरसात के दिनों में मलय डेम स्पेलवे से पानी फ्लो उभर करन के बाद कर्मा छलकी मलय नदी पुल डैमेज और गड्ढे में तब्दील हो चुका था ग्रामीणों ने बताया की इस पुल से प्रखंड क्षेत्र के 5 पंचायत के अलावा लेस्लीगंज डबरा तरहसी सहित कई गांव को जोड़ता है पुल से हजारों लोक प्रतिदिन आते जाते हैं और नए पुल पर अभी तक मुकम्मल पथ तक नहीं बन चुका है लोगों को आने जाने में काफी परेशानियां होता है छल किया पुल पर बरसात के दिनों में पुल के ऊपर से अधिक पानी होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानियां रहा था नए पुल पर मुकम्मल पथ नहीं होने के कारण फोर व्हीलर बाइक्स और ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था फोर व्हीलर बाइक नए पुल के पास मुकम्मल पत्र नहीं बना है उसी में गाड़ियां फंस जाती थी और वहां पर 10 भोलेन्टियर मौजूद रहकर पूरी बरसात लोगों को सहायता मदद करते रहेंhttps://o2osell.com/news/public_posts/n/?id=3082