एएनएम न्यूज, डेस्क : दबंग के अभिनेता सोनू सूद ने सिलाई मशीन पर बैठे कपड़े सिलाई करते 20 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया है। कैप्शन में लिखा सोनू सूद की दर्जी की दुकान और सभी ने सोनू को ‘नई नौकरी’ के लिए बधाई दी है। अपने काम से बार बार प्रभाबित करनेवाले सोनू सूद इसबार “किसान” फिल्म के मुख्या भूमिका मैं नज़र आएंगे।